टीसीएस का मुनाफा चौथी तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में उसका निवल मुनाफा 8,152 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का निवल मुनाफा 6,925 करोड़ रुपये था।

 टीसीएस के निवल मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले आलोच्य तिमाही में 17.71 फीसदी का इजाफा हुआ।


टीसीएस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज की रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का समेकित राजस्व चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 18.5 फीसदी बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की आलोच्य तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 32,075 करोड़ रुपये था।

हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में निवल मुनाफा महज 0.38 फीसदी बढ़ा।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, “पिछली 15 तिमाहियों में यह हमारे राजस्व में सबसे मजबूत वृद्धि है। हमारा ऑर्डर बुक पिछली तीन तिमाहियों के मुकाबले ज्यादा बड़ा हो गया है और पाइपलाइन सौदे भी काफी अच्छे हैं।”


टीसीएस के निदेशकों ने 18 रुपये प्रति शेयर के आखिरी लाभांश की सिफारिश की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)