तीसरा सीआईआईई प्रतीक्षा करने लायक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 से 10 नवंबर तक चीन के शांगहाई में आयोजित होगा। इसके आयोजन को लेकर देशी-विदेशी प्रदर्शक उत्साहित हैं और दुनिया का ध्यान केंद्रित हुआ है। 15 मई तक 1,400 से अधिक उद्यमों ने तीसरे सीआईआईई में शामिल होने की पुष्टि की, जिनमें कई विश्व की टॉप 500 और अग्रणी कंपनियां शामिल हैं।

लोग सीआईआईई की प्रतीक्षा में हैं, क्योंकि सीआईआईई आयात के क्षेत्र में दुनिया का एकमात्र राष्ट्र स्तरीय मेला है, जो चीन के खुलेपन की खिड़की है। और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोविड-19 महामारी के विश्व अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ने की स्थिति में सीआईआईई विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए सहयोग का मंच तैयार करेगा।


चीन सीआईआईई के माध्यम से सक्रियता से आयात बढ़ाना चाहता है और अधिक उद्यमों को चीन के विकास से लाभ पहुंचाना चाहता है। यह वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर बनाने का उपयोगी कदम है, जो विश्व आर्थिक पुनरुत्थान बढ़ाने में नई उम्मीद जगाएगा। उदाहरण के लिए अर्जेंटीना की एक बीफ प्रसंस्करण कंपनी लगातार तीन बार सीआईआईई में शामिल हुई है। यह कंपनी प्रति दिन लगभग 330 टन बीफ का उत्पादन करती है, जिसमें 70 प्रतिशत चीन को निर्यात किया जाता है। चीनी बाजार में मजबूत मांग के चलते महामारी के दौरान इस कंपनी के उत्पादन और निर्यात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

चीन का बाजार विशाल है। बताया जाता है कि 4 लाख खरीददार तीसरे सीआईआईई में खरीददारी करने के लिए तैयार हैं। पंजीकृत खरीदारों में 2,238 का वार्षिक कारोबार 1 अरब डॉलर से अधिक है, करीब 1,400 खरीदारों का वार्षिक आयात मूल्य 10 करोड़ डॉलर से अधिक है। विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं पर खरीददारों की बड़ी मांग है।

विश्व मुद्रा कोष का अनुमान है कि वर्ष 2020 में विश्व अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज होगी। आर्थिक वैश्वीकरण में प्रतिकूल धारा होने, संरक्षणवाद और एकतरफावाद सक्रिय होने की स्थिति में विश्व आर्थिक मंदी जरूर आएगी। चीन नियत समय पर सीआईआईई का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य है कि सभी देशों के साथ मिलकर कठिनाई को दूर किया जाए और विश्व व्यापारिक विकास को बढ़ाया जाए।


अभी अभी संपन्न चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय कमेटी के पांचवें पूर्णाधिवेशन में चीन में विकास की योजना का सुझाव पेश किया गया। ²ढ़ता से खुलेपन का विस्तार करना सही रास्ता है। सीआईआईई सभी उद्यमों और खरीददारों के लिए तैयार है, जो विश्व आर्थिक पुनरुत्थान बढ़ाने में मदद देगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)