तीसरे चीन हेइलोंगजियांग अंतर्राष्ट्रीय चावल महोत्सव का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीसरे चीन हेइलोंगजियांग अंतर्राष्ट्रीय चावल महोत्सव का उद्घाटन 18 अक्तूबर को चीन के हारपीन शहर में हुआ। जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, पाकिस्तान, रूस, फिलीपींस, वियतनाम और इंडोनेशिया आदि देशों के राजनयिकों और चावल विद्वानों ने समारोह में भाग लिया।

उत्तरी चीन स्थित हेइलोंगजियांग प्रांत में बढ़िया किस्म के चावल का उत्पादन होता है। ऐसे चावल बोने का क्षेत्रफल 38 लाख हेक्टेयर है और उत्पादन 2 करोड़ 66 लाख टन होता है। जो देश की कुल मात्रा का 12.7 प्रतिशत है।


उद्घाटन समारोह में चीनी हाइब्रिड चावल विशेषज्ञ युवान लूंगपींग ने कहा कि चावल रोपण की तकनीक के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से विश्व अनाज सुरक्षा की गारंटी के लिए योगदान दिया जाएगा। उधर संयुक्त राष्ट्र खाद्यान्न व कृषि संगठन के महानिदेशक च्छू तुंग यू ने वीडियो के माध्यम से बयान देते हुए सभी देशों से अधिक सक्रिय नीतियों को अपनाने की अपील की, ताकि चावल उत्पादन के सतत विकास को बढ़ावा मिले।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)