तीसरे चरण में 50 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका : हर्षवर्धन (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि 50 से अधिक उम्र के लोगों को मार्च के दूसरे सप्ताह से पहला टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2 करोड़ से अधिक फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कवर करने के लिए दूसरे चरण के लिए अभियान जारी है, इसलिए अभी किसी भी निश्चित तारीख की घोषणा करना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण मार्च के दूसरे, तीसरे या चौथे सप्ताह से शुरू हो जाएगा।


लोकसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि तीसरे चरण का अभियान 50 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कमजोर लोगों को कवर करेगा।

हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का पहला चरण 16 जनवरी को भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इसके तहत लगभग 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था और दूसरे चरण में 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री ने आगे कहा कि सात और टीके प्रक्रियाधीन हैं और भारत ने अब तक देश भर में 50 लाख लोगों को टीके लगाए हैं।


हर्षवर्धन ने यह भी उल्लेख किया कि संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान सहित 22 देशों ने अब तक भारत को कोविड -19 टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है और उनमें से 15 देशों को 161 लाख खुराक प्रदान की गई है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)