तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र, असम का सबसे बड़ा दल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र और मेजबान असम 10 जनवरी से गुवाहाटी में शुरू हो रहे तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे बड़े दल के साथ अपनी दावेदारी पेश करेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 22 जनवरी तक होना है। असम के चीफ दे मिश्न नवज्योति बासुमातारे इन खेलों की मेजबानी को लेकर काफी रोमांचित हैं।

नवज्योति ने कहा, “यह काफी अच्छा है कि असम को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण की मेजबानी मिली है। हम टूर्नामेंट में सभी स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस साल हम 656 खिलाड़ियों के साथ अपनी दावेदारी पेश करेंगे।”


बासुमातारे ने यह भी कहा कि असम के खिलाड़ियों के लिए स्थानीय दर्शक काफी अहम भूमिका निभाएंगे।

बासुमातारे ने कहा, “हमारी तैयारी शानदार तरीके से चल रही है। हम इस बार टॉप-10 में आने को लेकर आशान्वित हैं। मुक्केबाजी, तैराकी, फुटबाल, साइकिलिंग और शूटिंग के अलावा अन्य कई खेलों में हम काफी मजबूत हैं। हम इन खेलों में पदक की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि घरेलू दर्शक हमारे एथलीटों के लिए काफी अहम साबित होंगे। इस टूर्नामेंट ने असम में खेल का माहौल तैयार किया है और इससे युवा खेलों में आने को लेकर प्रेरित होंगे।”

महाराष्ट्र के चीफ दे मिशन विजय सांतन ने कहा कि महाराष्र्ट इस साल प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल भेजेगा। सांतन ने कहा कि महाराष्ट्र अपने खिताब की रक्षा का पूरा प्रयास करेगा।


सांतन ने कहा, “महाराष्ट्र इस बार इस आयोजन में 751 एथलीटों के साथ जाएगा। यह इस आयोजन में सबसे बड़ा दल होगा। हमारे एथलीट लगभग सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। हम एक बार फिर यह प्रतियोगिता जीतने का प्रयास करेंगे।”

महाराष्ट्र के चीफ दे मिशन ने कहा कि एथलेटिक्स, मुक्केबाीज और तैराकी के अलावा उनके राज्य की टीम कई अन्य स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद लगाए हुए है।

बकौल सांतन, “महाराष्ट्र सरकार ने सभी खिलाड़ियों के लि फ्लाइट टिकट बुक किए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स हमारे लिए एक प्रतिष्ठित आयोजन है और यही कारण है कि हम अपना पूरा दमखम झोंकने को लेकर उत्साहित हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)