तीसरे सीआईआईई की व्यापक रिपोटिर्ंग करेगा सीएमजी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) शांगहाई में उद्घाटित होने जा रहा है। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) अपनी विभिन्न रिपोटिर्ंग से इस इवेंट को कवर करेगा। सीएमजी के निर्देशक शन हाइश्योंग ने 3 नवंबर को कहा कि तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय प्रसार और नई मीडिया नवाचार में नई उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए और तीसरे सीआईआईई के सफल आयोजन के लिए मजबूत जनमत समर्थन प्रदान करना चाहिए।

वर्तमान में सीएमजी के 800 से अधिक संवाददाता पूरी तरह से रिपोटिर्ंग के काम में जुटे हुए हैं। वर्तमान सीआईआईई के दौरान सीएमजी ऑल-मीडिया और मल्टी-प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर न्यू मीडिया, टेलीविजन, रेडियो और 44 भाषाओं के मंचों के माध्यम से सिलसिलेवार रिपोर्ट, टिप्पणी, लघु वीडियो, और लाइव शो कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा और साथ ही कई ऑनलाइन लाइव शॉपिंग भी आयोजित करेगा। इनसे चीन का संपूर्ण रूप से उन्नत स्तर वाला खुलापन और एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था का निर्माण करने का ²ढ़ इरादा व ठोस कार्रवाई दशार्यी जाएगी।


(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)