‘टीटीके प्रेस्टीज ने एक साल में 100 करोड़ रुपये निवेश किया’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| किचन अप्लायन्स ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज के एमडी चंद्रू कालरो ने कहा कि कंपनी ने क्षमता निर्माण पर पिछले एक साल में 100 करोड़ रुपये निवेश किया है और इससे 120 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि टीटीके प्रेस्टीज अगले साल और 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और रोजगार निर्माण के साथ ही देश में किचन की स्वच्छता की पर जोर देते हुए आधुनिक कुकर पेश करेगी।

देश में स्वच्छ भारत की तर्ज पर स्वच्छ किचन को ध्यान में रखते हुए कंपनी के स्वच्छ प्रेशर कुकर के लांच के मौके पर टीटीके प्रेस्टीज के एमडी चंद्रू कालरो ने कहा कि नया लांच किया गया प्रेशर कुकर स्पिलेज को नियंत्रित करेगा और इसमें पानी बाहर नहीं निकलेगा जिससे किचन भी गंदा नहीं होगा।


बाजार में 26 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टीटीके प्रेस्टीज के एमडी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार हर साल करीब 100 प्रोडक्ट लांच करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी हर साल करीब 50 से 60 लाख कुकर का निर्माण करती है। क्षमता निर्माण के तहत कंपनी ने डेढ़ गुना उत्पादन क्षमता बढ़ाई है। कंपनी अब 80 लाख तक कुकर का निर्माण कर सकती है और जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी इसका विस्तार किया जाएगा।

टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन ने कहा कि कंपनी वितरण का विस्तार करेगी तथा किचन अप्लायन्सेज एवं क्लीनिंग समाधानों की एक रेंज भी लॉन्च करेगी। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में टीटीके प्रेस्टीज, प्रेशर कुकर तथा अन्य श्रेणियों जैसे कुकवेयर, गैस-स्टोव, राईस कुकर और इंडक्शन कुक-टॉप के बाजार में अग्रणी है।

टीटीके प्रेस्टीज ने प्रेशर कुकर की एक नई रेंज ‘स्वच्छ’ को लॉन्च किया। यह भारत में लॉन्च किया गया पहला ‘नो मैस’ प्रेशर कुकर है। इसका डिजाइन पंजीकृत है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्कन को विभिन्न बाजारों मंे गहन अनुसंधान के बाद डिजाइन किया गया है, जिसमें किसी तरह का रिसाव नहीं होगा, साथ ही खाने की खुशबू और पोषक तत्व भी बरकरार रहेंगे। स्वच्छ प्रेशर कुकर की कीमत 1325 रुपये से शुरू होती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)