तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का हुआ निधन, मई में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Tamonash Ghosh

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष (Tamonash Ghosh) की बुधवार को मौत हो गई है। वो मई महीने के आखिर में कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका कोविड-19 (Covid-19) का इलाज चल रहा था, उनकी बुधवार को अस्पताल में ही मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत दुखद, फल्टा से तीन बार विधायक रहे और 1998 पार्टी के ट्रेजरी रहे तमोनाश घोष नहीं रहे। वो हमारे साथ 35 सालों से थे। वो पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहे। अपने सामाजिक कार्य से उन्होंने बहुत योगदान दिया।



ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक दूसरे ट्वीट में उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करके हुए लिखा, ‘उनके जाने से कभी न भर सकने वाली क्षति हुई है। मैं हम सबकी तरफ से उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों और उनके शुभचिंतकों के सामने संवेदना प्रकट करती हूं।

आपको बता दें कि 60 वर्षीय तमोनाश घोष (Tamonash Ghosh) मई में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वह पिछले एक महीने से यहां के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती थे।अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण उनकी मौत हुई है।

तमोनाश घोष (Tamonash Ghosh) बंगाल (Bengal) राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष भी थे। वह फलता विधानसभा क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हुए थे। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)