TMC सांसद नुसरत जहां ने अष्टमी के दिन मां दुर्गा के पूजा में लिया हिस्सा और किया डांस, देखें वायरल Video

  • Follow Newsd Hindi On  
TMC सांसद नुसरत जहां ने अष्टमी के दिन मां दुर्गा के पूजा में लिया हिस्सा और किया डांस, देखें वायरल Video

बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और नुसरत जहां ने शनिवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर कोलकाता के सुरुचि संघ के पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा की और मां दुर्गा की आरती भी उतारी। इसके बाद नुसरत ने पंडाल में हो रहे दुर्गा पूजा के परंपरागत डांस में हिस्सा लिया। इसके अलावा नुसरत ढाक बजाती भी नजर आईं।

नुसरत जहां ने इससे पहले पिछले साल भी दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था। इस दौरान नुसरत जहां ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नुसरत जहां शादी के बाद मां दुर्गा के मंदिर में बंगाली स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रही थी।



नुसरत हर साल हिन्दू त्योहारों में हिस्सा लेती हैं इसके कारण वो ट्रोल भी होती रहती हैं। यहीं कारण है कि नुसरत जहां को सोशल मीडिया के जरिए धमकियां भी मिलती रही हैं। नुसरत ने पिछले दिनों मां दुर्गा के अवतार में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। बता दें कि नुसरत 2019 में बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां के समर्थन में कुछ लोगों ने कहा था कि, जब हिंदू मजार में पूजा कर सकते हैं, तो नुसरत जहां हिंदू देवी की पूजा क्यों नहीं कर सकती। नुसरत ने देवी दुर्गा के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसको लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था। एक संगठन का कहना है कि क्या यह नुसरत जहां के मानवाधिकार का हनन नहीं है। संगठन ने इसके लिए डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)