तमिलनाडु में अबतक 169 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और आयकर विभाग ने तमिलनाडु में अबतक कुल 169.61 करोड़ बेहिसाबी नकदी जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने यहां संवादाताओं से कहा, “निर्वाचन आयोग ने राज्य में कुल 129.51 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की है, जबकि आयकर विभाग ने 40.10 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की है।”


उन्होंने कहा कि 284.67 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातुएं (सोना, चांदी), 34.80 लाख रुपये मूल्य की शराब और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)