तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के कारण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूलों और कॉलेजों मेंछात्रों के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की घोषणा की।

एक बयान में, सरकार ने कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण मौजूदा असामान्य परिस्थितियों में, छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जरूरत नहीं है।


सरकार ने यह भी कहा कि जिला कलेक्टरों को सलाह दी गई है कि वे अपने अधिकारियों को स्वतंत्रता सेनानियों के आवासों पर भेजें और उन्हें सम्मानित करें।

राज्य ने लोगों से अनुरोध किया कि वे राज्य भर के स्थानों पर जाने के बजाय टेलीविजन पर गणतंत्र दिवस परेड और अन्य समारोहों का आनंद लें।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)