तमिलनाडु में कोरोना के 25 नए मामले, कुल संख्या 1267 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों में सिर्फ 25 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 15 है और अब तक 180 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।


पलानीस्वामी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 25 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1,267 हो गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण मामले में कमी आ रही है।

उनके अनुसार, विदेशों से भारत लौटने वाले केवल धनाढ्य लोगों ने ही यहां कोरोनोवायरस ट्रांसमिट किया है।


पलानीस्वामी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट देने संबंधी सुझाव देने के लिए एक आधिकारिक समूह बनाया गया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)