तमिलनाडु में कोरोना के 4,295 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कम से कम 4,295 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 683,486 हो गए।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।


राज्य में इस दौरान 5,005 कोरोना के रोगियों को डिस्चार्ज भी किया है, जिससे यहां डिस्चार्ज हुए कुल रोगियों की संख्या 632,708 हो गई है।

राज्य में इस दौरान 57 रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 10,586 हो गई है।

वहीं राज्य में 0-12 वर्ष के बीच संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 2,055 हो गई है।


यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,192 हो गई हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)