तमिलनाडु में कोरोना के 4,410 मामले, 49 मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कम से कम 4410 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 674,802 हो गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में, विभाग ने कहा कि राज्य में इस दौरान 5,055 कोरोना के रोगियों को डिस्चार्ज भी किया है, जिससे यहां डिस्चार्ज हुए कुल रोगियों की संख्या 622,458 हो गई है।


राज्य में इस दौरान 49 रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 41,872 हो गई है।

वहीं राज्य में 0-12 वर्ष के बीच संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 25,010 हो गई है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)