तमिलनाडु में लगभग 72 फीसदी मतदान दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| तमिलनाडु में गुरुवार को 38 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 5.8 करोड़ मतदाताओं में से कुल 1.87 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने मतदान प्रतिशत की घोषणा यहां एक प्रेसवार्ता में की।


वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत हालांकि 73 फीसदी रहा था।

साहू ने बताया कि धर्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 80.49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 56.41 फीसदी मतदान चेन्नई दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि यौन प्रताड़ना और भयादोहन (ब्लैकमेल) की घटना से चर्चा में आए पोल्लाची निर्वाचन क्षेत्र में 70.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)