तमिलनाडु में शनिवार से ऑटो और साइकिल रिक्शा चलेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 22 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार कहा कि शनिवार से चेन्नई और कंटेनमेंट जोन तो छोड़कर बाकी राज्य में ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा चलने शुरू हो जाएंगे।

यहां जारी एक बयान में सरकार ने कहा, राज्य में ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा चालक को केवल एक यात्री को बैठाने की अनुमति है।


वाहन का परिचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा, चालक और यात्री दोनों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

वाहनों को दिन में तीन बार एक निश्चित अंतराल के बाद साफ करना होगा। वाहन चालक को यात्रियों के लिए सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)