तमिलनाडु में सीईएटी के टायर प्लांट का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 12 फरवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक पेट्रोकेमिकल प्लांट से न केवल घरेलू टायर कंपनियों को स्थानीय स्तर पर सिंथेटिक रबर प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार भी पैदा होंगे।

  सीईएटी लिमिटेड के टायर प्लांट का उद्घाटन करते हुए पलनीस्वामी ने कहा कि वर्तमान में टायर कंपनियां महत्वपूर्ण सिंथेटिक रबर के कच्चे माल का आयात करती हैं।


उन्होंने कहा कि राज्य में एक पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट, टायर निमार्ताओं को स्थानीय स्तर पर कच्चे माल को उपलब्ध कराएगा और प्रोजेक्ट से रोजगार मिलेगा।

तमिलनाडु सरकार ने सितंबर 2019 में हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था। इसकी यूनिट की स्थापना के लिए कुड्डालोर जिले में 50,000 करोड़ का निवेश किया गया है।

राज्य ने थूथुकुडी में एक ऑयल रिफाइनरी के लिए अल खराफी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस पर 49,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


पलनीस्वामी ने कहा कि सीईएटी द्वारा राज्य में टायर फैक्ट्री के स्थापना के साथ वह अब राज्य में अन्य टायर कंपनियों जैसे एमआरएफ लिमिटेड, अपोलो टायर्स, जेके टायर्स की सूची में आ गई है। अब तमिलनाडु में दोपहिया वाहनों के टायर से लेकर लड़ाकू विमान तक के टायर बन रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)