तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव कराएं : चिदंबरम

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि 20 सीटों पर उपचुनाव कराने की अपेक्षा राज्य में विधानसभा चुनाव कराना बेहतर होगा। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश में उपचुनावों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने हालांकि कहा कि 20 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की अपेक्षा बेहतर होगा कि पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को अपने आदेश में अन्ना द्रमुक के 18 विधायकों की अयोग्यता को बरकरार रखा और संबंधित विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया।


अयोग्य विधायक दरकिनार पार्टी नेता टी.टी.वी. दिनाकरण के साथ हैं। दिनाकरण तमिलनाडु विधानसभा में अब निर्दलीय विधायक हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)