तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 1 जुलाई को

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 24 जून (आईएएनएस)| तमिलनाडु विधानसभा का सत्र 28 जून से शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने कहा कि सत्र के दौरान उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक जुलाई को लाया जाएगा। उन्होंने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि सत्र के पहले दिन हाल ही में दिवंगत हुए दो विधायक आर. कनगराज और के. राधामणि के सम्मान में शोक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

शनिवारों और रविवारों को अवकाश रहेंगे। एक जुलाई को विभिन्न विभागों के लिए अनुदान की मांग पर चर्चा शुरू होगी।


द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख एम.के. स्टालिन ने धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पेशकश की है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा सचिव को एक पंक्ति का पत्र भी सौंपा है।

धनपाल ने अप्रैल में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के तीन विधायकों- ए.प्रभु, रतिनासबापति और वी.टी. कलैसेल्वन को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों पर स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके बाद स्टालिन ने धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बनाई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)