तंजानिया में अज्ञात बीमारी से 8 हाथियों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

अरुशा, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तरी तंजानिया के गोरोंगोरो जिले में अज्ञात बीमारी से आठ हाथियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गोरोंगोरो जिले के डिप्टी वाइल्डलाइफ ऑफिसर जोसेफ मेंग ओरो ने इस बीमारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि और मौतें भी हो सकती हैं।

जोसेफ मेंग ओरो ने कहा, “हाथियों की सूंड से खून निकलने लगा और इसके बाद वे गिरने लगे और मर गए।”


अफ्रीकी वन्यजीव फाउंडेशन (एडब्ल्यूएफ) के अधिकारी फिडेलेस ओल काशे ने कहा कि इन हाथियों की मौत से पहले क्षेत्र के ग्रामीणों का इन पर ध्या गया।

तंजानिया वन्यजीव अनुसंधान संस्थान (टीएडब्ल्यूआईआराई) के वैज्ञानिकों का कहना है कि एक अज्ञात बीमारी से इन हाथियों की मौत हुई है। तंजानिया में यह इस तरह का पहला मामला है।

इन हाथियों के अवशेषों के खून के नमूनों को तंजानिया वेटेरिनरी लेबोरेटरी एजेंसी (टीवीएलए) भेजा गया, जहां रसायनविदों ने विश्लेषण किया कि ऐसी किसी भी बीमारी का पता नहीं चल पाया है।


कुछ ऑब्जर्वरों का कहना है कि हाथियों के अवशेषों की और जांच होनी चाहिए ताकि उनकी मौत के कारणों का पता चल सके।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)