तंजानिया में चर्च सर्विस के दौरान भगदड़, 20 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

डाक एस सलाम, 2 फरवरी (आईएएनएस)| तंजानिया के एक स्टेडियम में आयोजित चर्च सर्विस के दौरान मची भगदड़ में करीब 20 सेवकों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, किलिमंजारों पर्वत के तराई में बसे शहर मोशी में स्थित एक स्टेडियम शनिवार शाम को सेवकों से भरा पड़ा था। इसी दौरान पवित्र तेल पाने के चक्कर में वहां भगदड़ मच गई।

किलिमंजारों के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर सलूम हमदुनी ने बताया, “यह भगदड़ शनिवार को शाम 7.30 से 8 बजे के बीच तब घटित हुआ, जब सेवक स्टेडियम के दरवाजे के पास पवित्र तेल लेने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)