तंजानिया में टैंकर विस्फोट में 60 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

दार एस सलाम, 10 अगस्त (आईएएनएस)| तंजानिया के मोरोगोरो क्षेत्र में शनिवार को एक पेट्रोल टैंकर पलट गया, जिसके बाद हुए एक विस्फोट में 60 लोग मारे गए और 70 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

राजधानी दार एस सलाम से 200 किलोमीटर दूस मोरोगोरो के क्षेत्रीय आयुक्त स्टीफन केबवी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ, जब अधिकतर लोग टैंकर से रिसाव वाले तेल को एकत्रित करने की कोशिश कर रहे थे।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केबवी के हवाले से कहा, “हम भयानक स्थिति में हैं, तंजानिया पीपुल डिफेंस फोर्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों की जान बचाने की कोशिशें कर रहे हैं।”

स्टीफन केबवी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)