Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम आम आम आदमी के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के दाम स्थिर रखे जा रहे थे, वहीं डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो जाती है। आज डीजल एक बार फिर से 13 पैसे महंगा हो गया है। कल पेट्रोल डीजल दोनों के दाम स्थिर थे। इसके पहले सोमवार को डीजल के दाम 11 पैसे बढ़े थे।
पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 16 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर। लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
दिल्ली में आज 15 जुलाई को पेट्रोल के दाम दाम स्थिर हैं, लेकिन डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल कल के भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। डीजल दाम 13 पैसे बढ़कर 81.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल कल के भाव 87.19 रुपये प्रति लीटर हैं।
डीजल के दाम 13 पैसे बढ़ गए हैं। डीजल के दाम आज 79.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 76.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल के दाम 11 पैसे बढ़कर 78.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।
SMS के जरिए भी जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव-
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।