Ganesh Chaturthi 2020: आज है गणेश चतुर्थी, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहुर्त और पूजाविधि

  • Follow Newsd Hindi On  
Ganapati Puja and Puja Vidhi

Ganesha Chaturthi 2020आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है।  श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी उपलक्ष्य में इस तिथि को श्री गणेश के जन्मोत्सव या गणेशोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं।इसलिए इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहते हैं।

गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपक्ष के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। भगवान गणेश का पूजन और गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है और दसवें दिन अर्थात चतुर्दशी तिथि को भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया जाता हैं अर्थात श्री गणेश भगवान का पूजन चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक होती है।


गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त ( Ganesh chaturthi 2020: Shubh Muhurat )

पूजा का शुभ मुहर्त पूर्वाह्न 11 बजकर सात मिनट से दोपहर एक बजकर 42 मिनट तक

दूसरा शाम चार बजकर 23 मिनट से सात बजकर 22 मिनट तक


रात में नौ बजकर 12 मिनट से 11 बजकर 23 मिनट तक

गणेश चतुर्थी की पूजा विधि ( Ganesh chaturthi Puja Vidhi )

आज के दिन प्रातरू काल स्नान-ध्यान करके गणपति बप्पा के व्रत का संकल्प लें। इसके बाद दोपहर के समय गणपति की मूर्ति या फिर उनका चित्र लाल कपड़े के ऊपर रखें। गंगाजल छिड़कने के बाद भगवान श्री गणेश का आह्वान करें। भगवान गणेश को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और दूर्वा (घास) चढ़ाए।

इसके बाद गणपति को मोदक लड्डू चढ़ाएं। गणेश जी की कथा पढ़ें या सुनें, गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें।  भगवान की पूजा करें और लाल वस्त्र चौकी पर बिछाकर स्थान दें। इसके साथ ही एक कलश में जलभरकर उसके ऊपर नारियल रखकर चौकी के पास रख दें। गणपति की आरती करें। प्रसाद में लड्डू का वितरण करें।

गणेश मंत्र : Ganesh Mantra का जाप करें-

पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें । प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू वितरित करें।
ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति। मेरे दूर करो क्लेश।।

गणेश विसर्जन ( Ganesha Visarjan ) 1 सितंबर 2020

-09:07 AM to 09:26 PM

-चतुर्थी तिथि शुरू होगी – 11:02 PM 21 अगस्त को 2020

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)