Karwa Chauth 2020: आज है करवा चौथ, जानें आपके शहर में चांद निकलने का क्या है वक्त

  • Follow Newsd Hindi On  
Karwa Chauth 2020: आज है करवा चौथ, जानें आपके शहर में चांद निकलने का क्या है सही वक्त

Karwa Chauth 2020:  हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत होता है। इस साल करवा चौथ आज यानी 4 नवंबर को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को पूजा और चांद को देखकर व्रत खोला जाता है।

महिलाएं आज के दिन चांद का इंतजार बेसब्री से करती हैं। आपको बता रहे हैं आज के चांद निकलने का समय, जिसे देखकर व्रत करने वाली महिलाएं आसानी से चांद के निकलने का वक्त जान सकती हैं और अपना उपवास तोड़ सकती हैं।


Karwa Chauth 2020: जानें आपके शहर में चांद का समय

-दिल्ली – रात्रि 08:12 बजे
-पुणे – रात्रि 08:49 बजे
-नोएडा – रात्रि08:12 बजे
-कोलकाता – रात्रि 07:40 बजे
-अपराह्न – रात्रि 08:22 बजे
-मुंबई – रात्रि 08:52 बजे
-चेन्नई – रात्रि 08:33 बजे
-चंडीगढ़ – रात्रि 08:09 बजे
-गुड़गांव – रात्रि 08:13 बजे
-बेंगलुरु – रात्रि 08:44 बजे
-हैदराबाद – रात्रि 08:32 बजे
-अहमदाबाद – रात्रि 08:44 बजे
-छत्तीसगढ़- रात्रि 8:32 बजे
-राजस्थान- रात्रि 8:25 बजे
-गुजरात- रात्रि 8:44 बजे
-ओडिशा- रात्रि 7:55 बजे
-पश्चिम बंगाल- रात्रि 7:45 बजे

Karwa Chauth 2020: शुभ मुहूर्त


-करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020
-चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर को तड़के 03 बजकर 24 मिनट
-चतुर्थी तिथि समाप्‍त: 05 नवंबर दिन गुरुवार को प्रात:काल 05 बजकर 14 मिनट पर
-करवा चौथ व्रत का समय: 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
-कुल अवधि: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)