Chhath Puja 2020 Date and Time: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत नियम तक जानें सब कुछ

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhath Puja 2020 Date and Time: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत नियम तक जानें सब कुछ

Chhath Puja 2020 Date and Time:  छठ पूजा का त्योहार शुरू हो चुका है। हर वर्ष छठ पूजा (Chhath Puja) का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को की जाती है। दिवाली के बाद छठ हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है।

इस बार छठ की पूजा 20 नवंबर यानी शुक्रवार को है। उत्तर भारत खासतौर से बिहार, यूपी और झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व माना गया है। छठ पूजा के व्रत को हिन्दू धर्म में कठिन उपवासों में से एक माना गया है। इस व्रत से जुड़े नियम बेहद कठिन होते हैं। इस पूजा के चौथे दिन सूर्योदय के साथ छठ पर्व का समापन हो जाता है। इस दौरान महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ मइया की पूजा करती हैं।


भगवान भास्कर की भक्ति में सराबोर हुआ बिहार, चहुंओर गूंजे छठी मईया के गीत

हिन्दी पंचाग के मुताबिक, छठ पूजा का खरना कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है। खरना को एक और नाम लोहंडा भी है। इसका छठ पूजा में विशेष महत्व होता है। खरना के दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद बनाने की परंपरा है। खरना के दिन भर व्रत रखा जाता है और रात प्रसाद के रूप में खीर ग्रहण किया जाता है। इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है।

Chhath Puja 2020 Date and Time: व्रत नियम


खरना पर प्रसाद ग्रहण करने का भी अपना एक विशेष नियम होता है। जब खरना पर महिलाएं प्रसाद ग्रहण करती हैं तो घर के सभी लोग बिल्कुल शांत रहते हैं। मान्यताएं हैं कि शोर होने के बाद व्रती खाना खाना बंद कर देता है।

Chhath Puja 2020 Date and Time: शुभ मुहूर्त

-20 नवंबर संध्या अर्घ सूर्यास्त का समय 05 बजकर 25 मिनट पर
-21 नवंबर उषा अर्घ सूर्योदय का समय 06 बजकर 48 मिनट पर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)