इन 6 अहम कामों की आज थी आखिरी तारीख, सरकार ने दी बड़ी राहत

  • Follow Newsd Hindi On  
इन 6 अहम कामों की आज थी आखिरी तारीख, सरकार ने दी बड़ी राहत

भारत में लॉकडाउन के चलते कई अहम तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। इसमें देश की उच्च स्तर की प्रवेश परीक्षा और बोर्ड एग्जाम भी शामिल हैं। हालांकि अभी भी कई चीजों की अंतिम तारीखें जारी नहीं की गई है लेकिन इसके अलावा ऐसे कई कामों की डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। जिससे की लोगों को कोरोना वायरस के चलते दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं इन अहम तारीखें के बारे में जिनकी अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है।

1. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख (Last Date) बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। अब जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं वो 30 जून 2020 तक अपनी रिटर्न फाइल कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें देरी से रिटर्न भरने पर कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।


2. इसके अलावा केंद्र सरकार ने आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख (Last Date) बढ़ाकर 30 जून 2020 तक कर दी है। इससे पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च थी। एक अनुमान के मुताबिक 17 करोड़ लोगों ने अब तक आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है। जो अब 30 जून 2020 तक आधार-पैन लिंक का काम करा सकते हैं।

3. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेज की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी है। सरकार का ये फैसला उन ड्राइविंग लाइसेंस पर लागू होगा, जिनकी वैधता 1 फरवरी को खत्म हो चुकी है।

4. सरकार ने विवाद से विश्वास स्कीम के लोगों को भी राहत दी है। इसकी भी अंतिम तिथि 30 जून कर दी गई है। पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च थी। उल्लेखनीय है कि विवाद से विश्वास का उद्देश्य उन लोगों को राहत देना है जिनकी टैक्स देनदारी को लेकर कई तरह का विवाद हैं।


5. लॉकडाउन के चलते ऑटो मोबाइल सेक्टर को भी राहत दी गई है। अब बीएस-4 वाहनों के डीलर को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिन यानी 25 अप्रैल तक बेच सकते हैं।

6. इसके अलावा सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के सभी जीएटी (GST) भरने वाले कारोबारियों को भी राहत दी है। अब जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।


NTA ने JNU, UGC NET और IGNO के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन तारीख एक महीने तक बढ़ाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)