टोक्यो में कोविड-19 के मामले 29,520 तक पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। टोक्यो में गुरुवार को 185 नए कोविड-19 मामलों के साथ संक्रमण के कुल आंकड़े 29,520 तक पहुंच गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो महानगरीय सरकार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के नए मामले तीन आंकड़ों वाले रहे।


मेट्रोपॉलिटन सरकार ने कहा कि हाल ही में संक्रमित हुए लोगों में से अधिकांश की आयु 20 और 30 के बीच में है, हालांकि उनकी तुलना में 40 और 50 आयुवर्ग वाले मरीजों संख्या भी अधिक है।

स्थानीय सरकार ने कहा कि निमोनिया वाले वायरस से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती लोगों को गंभीर रूप से बीमार की श्रेणी में रखा गया है।

–आईएएनएस


एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)