टोक्यो ओलम्पिक को स्थगित किया जाना एक विकल्प : जापान प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 23 मार्च (आईएएनएस)| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोनवायरस के कारण ओलम्पिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने विश्व भर के खेल संगठनों से बन रहे दबाव के चलते खेलों को स्थगित करने की बात कही हो।
 

आबे ने कहा, “इस स्थिति में खेलों का आयोजन करना मुश्किल है। हमने खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है।”


आबे ने साथ ही कहा कि खेलों को रद्द किया जाना विकल्प नहीं है।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने रविवार को खिलाड़ियों को लिए एक ओपन लेटर में कहा है कि वह टोक्यो ओलम्पिक-2020 समिति और जापानी सराकर से लंबी चर्चा करेंगे।

बाख ने कहा, “आईओसी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अगले चार सप्ताह में चर्चा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाएगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)