टोक्यो ओलम्पिक में हॉकी मैच में अम्पायरिंग करेंगे प्रसाद व शेख

  • Follow Newsd Hindi On  

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 11 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के रघु प्रसाद और शेख जावेद अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में एफआईएच द्वारा चुने गए मैच अधिकारियों की सूची में शामिल हैं।

यह दोनों अधिकारी पुरुष हॉकी मैचों में अम्पायरिंग करेंगे। भारत की बीभू नायक भी अधिकारियों की सूची में शामिल हैं। वह टूर्नामेंट में मेडिकल ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी।


एफआईएच ने अधिकारियों में टेक्निकल डेलिगेट, अम्पायर मैनेजर, टेक्निकल ऑफिशियल, पुरुष अम्पायर, महिला अम्पायर और मेडिकल ऑफिसर को चुना है। सभी अधिकारी शीर्ष स्तरीय हैं और एफआईएच की प्रो-लीग पैनल से आए हैं।

एफआईएच की ‘इक्वली अमेजिंग’ पॉलिसी के तहत टेक्निकल ऑफिशियल पुरुष और महिला दोनों मैचों में काम करेंगे। पुरुषों के मैचों में फील्ड पर पुरुष जबकि महिलाओं के मुकाबलों में फील्ड पर महिला अम्पायर मौजूद होंगी। हालांकि, वीडियो अम्पायर के मामले में यह नियम लागू नहीं है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)