टोक्यो ओलंपिक के लिए बैडमिंटन ओलंपिक योग्यता अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। मलेशियन ओपन सुपर 750 और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूनामेंट्स के स्थगित होने के बाद यह फैसला किया गया ह। दोनों टूर्नामेंट्स को क्वालीफाईंग आयोजन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

बीडब्ल्यू ओलंपिक योग्यता चक्र पहले इंडियन ओपन के साथ समाप्त होने वाला था जिसका अयाजोन 11 से 16 मई के बीच होना है।


ाीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग अवधि अब 1 जून, 2021 को बंद हो जाएगी। योग्यता के लिए अंतिम टूर्नामेंट के तौर पर सिंगापुर ओपन को चिन्हित किया गया है। बीडब्ल्यूएफ टोक्यो 2020 योग्यता प्रणाली को अपडेट करने के लिए आईओसी के साथ काम कर रहा है।

कोविड-19 महामारी के कारण 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो मे होना है।

–आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)