यूपी: टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में BJP सांसद के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में BJP सांसद राम शंकर कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। आगरा जिले की पुलिस ने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से फायरिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सर्कल ऑफिसर अतुल सोनकर और एत्मादपुर के इंस्पेक्टर विकास तोमर ने कहा कि दोनों आरोपियों विपिन चौधरी और पिंकू उपाध्याय को मंगलवार रात टूंडला सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सांसद के सुरक्षा गार्ड टोलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। कठेरिया एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष भी हैं।

कठेरिया ने यह कहते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की कि उनकी पार्टी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था।

पिछले हफ्ते की इस घटना के बाद गार्डो को निलंबित कर दिया गया था।



पढ़ें: महज 56 रुपये के लिए मंत्री की पत्नी का टोल प्लाजा पर हंगामा, जानें पूरा मामला

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)