टॉम हैंक्स ने कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दी प्रशंसकों को सलाह

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं। इस बीमारी के होने की पुष्टि के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने प्रशंसकों से अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है।

  मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (दोनों की आयु 63 वर्ष है) आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।


हैंक्स ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके सामने नाश्ता रखा हुआ है। इससे लग रहा है कि बीमारी का बुरा दौर उनके लिए समाप्त हो चुका है। उन्होंने कंगारू और भालू के खिलौनों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और यह उनके लिए हैं जिन्होंने उनका और उनकी पत्नी का बीमारी में ख्याल रखा।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मदद करने वालों का शुक्रिया। खुद का ख्याल रखें और एक-दूसरे का भी ख्याल रखें।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)