टॉम हैंक्स ने मेडिकल रिसर्च के लिए फिर प्लाज्मा दान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 28 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स ने एक बार फिर कोरोनोवायरस उपचार के लिए टीका बनाने और रिसर्च में मदद के लिए अपना प्लाज्मा दान किया है और वह ‘प्लाज्मेटिक’ महसूस कर रहे हैं।

‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपने पिछले दान के एक महीने बाद, अभिनेता ने प्लाज्मा दान करने के बाद के क्षणों को इंस्टाग्राम पर साझा किया। हैंक्स इस साल की शुरुआत में कोरोनावायरस से ठीक हुए थे।


उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्लाज्मा के दो बैग के एक शॉट के साथ प्रक्रिया को दिखाने वाली दो अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें खून निकालने और प्रक्रिया की एक और डिटेल तस्वीर शामिल है।

63 वर्षीय हैंक्स ने तस्वीरों के साथ लिखा, “प्लाज्मेटिक ऑन 3! 1,2,3 प्लाजमेटिक!”

मार्च की शुरुआत में, हैंक्स और उनकी अभिनेत्री-गायिका पत्नी रीटा विल्सन जब ऑस्ट्रेलिया में थे, तब कोरोना पॉजिटिव निकले थे। वे ठीक होने के बाद मार्च के अंत में लॉस एंजेलिस लौटे।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)