तोमर ने राष्ट्रीय रबी अभियान शुरू किया, तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय रबी अभियान का आगाज करते हुए कहा कि सरकार मिशन मोड में तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने देश में खरीफ फसलों की रिकॉर्ड बुवाई होने पर खुशी जाहिर की और खाद्यान्नों के उत्पादन में फिर एक नया रिकॉर्ड कायम होने की कामना की।

केंद्र सरकार ने चालू फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में 30.1 करोड़ टन खाद्यान्नों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले साल से 43.5 लाख टन यानी 1.8 फीसदी अधिक है। सरकार ने प्रमुख खाद्यान्न चावल का उत्पादन 2020-21 में 11.96 करोड़ टन और गेहूं का 10.8 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।


केंद्रीय मंत्री यहां राष्ट्रीय रबी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंनेकृषि से जुड़े दो अहम विधेयकों को संसद की मंजूरी मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव आएगा और कसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में लंबे अरसे से सुधार की दरकार थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ने किया है।

तोमर ने कहा कि कृषि उत्पादन एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए मौजूदा सरकार ने कई क्रांतिकारी नीतिगत फैसले लिए हैं। कोरोना संकट के दौर में भी खेती-किसानी के कार्यो को बाधामुक्त रखने के लिए सरकार ने कई फैसले लिए। तोमर ने राज्यों से उर्वरकों का सटीक अनुमान भेजने का आग्रह किया, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं आएं।

कृषि मंत्री ने बताया कि भारत सरकार तिलहन मिशन पर काम कर रही है और सरसों व पाम के उत्पादन लक्ष्य में बढ़ोतरी की गई है। तिलहनों का उत्पादन 2020-21 में 370 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सरसों का लक्ष्य 93.36 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है।


केंद्र सरकार ने चालू फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में 30.1 करोड़ टन खाद्यान्नों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले साल से 43.5 लाख टन यानी 1.8 फीसदी अधिक है। सरकार ने प्रमुख खाद्यान्न चावल का उत्पादन 2020-21 में 11.96 करोड़ टन और गेहूं का 10.8 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी चौथे उत्पादन अनुमान के अनुसार, वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के चौथे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में खाद्यान्नों का उत्पादन बीते फसल वर्ष में 29.66 करोड़ टन होने का आकलन किया गया है, जिसमें करीब 10.76 करोड़ टन गेहूं और 11.84 करोड़ टन चावल (धान) है।

चौथे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, 2019-20 में दलहनी फसलों का कुल उत्पादन 231.5 लाख टन और तिलहनों का उत्पादन 334.2 लाख टन रहने का अनुमान है।

चालू फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में 30.1 करोड़ टन खाद्यान्नों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें चावल का उत्पादन 11.96 करोड़ टन और गेहूं का 10.8 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

अन्य फसलों में 2020-21 में मक्का उत्पादन का लक्ष्य 290 लाख टन, मोटे अनाज का 478 लाख टन, दलहनी फसलों का उत्पादन 256 लाख टन, जिनमें चना का 110 लाख टन जबकि तिलहनों का उत्पादन 370 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)