टॉप-1 या टॉप-2 पर रहना प्राथमिकता : नडाल

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष एक या दो स्थान के साथ साल की समाप्ति करना चाहते हैं। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल लंदन में होने वाले सीजन के दूसरे एटीपी फाइनल्स की तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन उससे पहले उन्हें पेरिस मास्टर्स में भाग लेना है, जहां उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाका जोकोविक के साथ संयुक्त रूप से टॉप सीड मिला है।

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल अगर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में साल का समापन करते हैं तो वह करियर में पांचवीं बार इस उपलब्धि को हासिल करेंगे।


नडाल ने एटीपी वेबसाइट से कहा, “यह शानदार है। मेरी प्राथमिकता नंबर एक और दो या फिर नंबर दो या तीन पर रहने की है। निश्चित रूप से नंबर एक पर रहकर साल का समापन करना मेरे लिए बेहद खास होगा और मैं ऐसा करना पसंद करूंगा।”

इस साल अब तक चार खिताब अपने नाम कर चुके नडाल ने हाल ही में मैरी पेरेलो के साथ शादी की है, जिनके साथ वह 14 साल से रह रहे हैं।

33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “मैं अपने सीजन के प्रदर्शन से खुश हूं। शुरूआत में यह थोड़ी मुश्किल थी। इसके बाद मैंने लगातार खेलना शुरू कर दिया और अब मैं अच्छी स्थिति में हूं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)