टॉप स्पांसर ओलिम्पक स्थगित होने के कारण भुगतान को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं : आईओसी

  • Follow Newsd Hindi On  

लुसाने, (स्विट्जरलैंड)। 15 मई, (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि प्योंगचांग 2018- टोक्यो ओलम्पिक 2020 के उसके कुछ टॉप (द ओलिम्पक पार्टनर) स्पांसर कोरोनावायरस के कारण उपजे आर्थिक संकंट के कारण भुगतान में देरी कर सकते हैं।

आईओसी की मुख्य संचालन अधिकारी लाना हदाद ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि भुगतान कुछ ‘पुनर्निर्धारित’ हो सकते हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि स्पांसर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इसलिए आईओसी के लिए यह समस्या नहीं होगी।


14 मल्टीनेशनल कॉरपोटेरट ने आईओसी के साथ स्पांसरशिरप करार किया था जिससे दो अरब डालर आने की उम्मीद थी।

इस समय स्पांसर भी कोरोनावायरस के कारण अलग-अलग देशों में लागू लॉकडाउन के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था जिसे अब एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त-2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे।


आईओसी के अध्यक्ष बाक ने आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के साथ हुई टेलीकॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने अनुमान लगाया है कि हमें टोक्यो 2020 की मेजबानी के लिए हमारी तरफ से 80 करोड़ डालर का खर्च उठाना होगा।”

बाक ने कहा, “इसमें से 65 करोड़ डालर खेलों के आयोजन में जाएंगे जबकि बाकी के 15 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और राष्ट्रीय ओलम्पिक समित (एनओसी) की मदद करने में खर्च होंगे।”

यह पहली बार है जब आईओसी ने स्थगित हुए खेलों की मेजबानी में लगने वाली अतिरिक्त राशि पर सार्वजनिक रूप से बात की है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)