टॉटेनहम की आलोचना होनी चाहिए : पोचेटिनो

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| काराबाओ कप से बाहर होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर के मुख्य कोच मॉरिसियो पोचेटिनो ने कहा कि प्रशंसक उनकी टीम की आलोचना कर सकते हैं। इंग्लैंड के चौथे स्तर की लीग में खेलने वाले क्लब कोलचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ टूर्नामेंट के चौथे दौर में टॉटेनहम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पेनाल्टी शूटआउट तक गए मुकाबले में कोलचेस्टर ने टॉटेनहम को 4-3 (0-0) से मात दी।

कोलचेस्टर फुटबाल लीग-2 में खेलती है और अब काराबाओ में मौजूद सबसे निचले रैंक की टीम है।


बीबीसी ने पोचेटिनो के हवाले से बताया, “अगर हम प्रशंसकों की अपेक्षा अनुसार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हमें आलोचना झेलनी पड़ेगी। करीब पिछले पांच साल से टॉटेनहम की प्रशंसा हो रही थी और अगर अब हमारी आलोचना हो रही है तो हमें इसे झेलना होगा।”

ईपीएल की तालिका में टॉटेनहम की टीम फिलहाल, आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)