ट्रैक्टर रैली : पुलिस और किसान नेताओं के बीच बैठक बेनतीजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के संदर्भ में दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही।

किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच गुरुवार को मंत्रम रिजॉर्ट में बैठक आयोजित की गई थी।


अब, शुक्रवार को एक और बैठक होने की उम्मीद है।

हालांकि किसान पहले सभी मुद्दों पर आपस में चर्चा करेंगे, जिसके लिए सिंघु बॉर्डर पर एक संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इसके बाद गुरुवार शाम तक उम्मीद है कि किसान अपनी रणनीति को सार्वजनिक करेंगे।

बैठक में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर) संजय सिंह, स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) दीपेंद्र पाठक, ज्वाइंट सीपी एस. एस. यादव और दिल्ली पुलिस के दो अतिरिक्त डीसीपी के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं किसान संगठनों की ओर से दर्शन पाल, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह और अन्य किसान नेताओं ने बैठक में भाग लिया।


योगेंद्र यादव ने कहा, किसान रिंग रोड पर परेड करने के लिए अड़े हैं, मगर दिल्ली पुलिस हमारी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है।

यादव ने कहा कि उनकी रैली शांतिपूर्ण तरीके से होगी और इस दौरान गणतंत्र दिवस की प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी।

उन्होंने कहा, देश भर के लाखों किसान इस परेड के लिए रवाना हुए हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते।

बैठक में दिल्ली पुलिस ने सुझाव दिया था कि किसान दिल्ली के बाहर केएमपी एक्सप्रेसवे (कुंडली-मानेसर-पलवल) और केजीपी एक्सप्रेसवे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) पर ट्रैक्टर रैली कर सकते हैं। हालांकि, किसानों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)