Bihar Election 2020: ट्रांसजेंडर मोनिका दास बनेंगी देश की पहली पीठासीन पदाधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Transgender Monica Das will become the country's first presiding officer

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में  पहली बार है कि देश में किसी ट्रांसजेंडर को चुनाव के लिए पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा। पटना की मोनिका देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर हैं, वो अभी केनरा बैंक में कार्यरत हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मोनिका दास पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर एक बूथ की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी।

मतदान कराने से लेकर मॉनिटरिंग तक की जिम्मेदारी मोनिका दास की होगी। मोनिका को पीठासीन अधिकारी के तौर पर आठ अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मोनिका से पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर रिया सरकार को पोलिंग ऑफिसर बनाया जा चुका है।


रिया सरकारी स्कूल टीचर हैं। वहीं अब बिहार विधानसभा में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है। आपको बता दें कि मोनिका दास पटना विश्वविद्यालय से लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इसके साथ ही सौंदर्य प्रतियोगिता में फेस ऑफ पटना भी रह चुकी हैं।

पीठासीन पदाधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर के सभी प्रासंगिक निर्देशों को तैयार रखना होगा। मतदान केंद्र के स्थान और यात्रा कार्यक्रम के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। चुनाव से संबंधित सभी रिहर्सल और प्रशिक्षण वर्गों में भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी मतदाताओं के साथ निष्पक्ष और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)