ट्रेनिंग, प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय मुक्केबाजों को यूरोप भेजने की योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। सीनियर भारतीय मुक्केबाज 45 दिन के यूरोपीय दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे फ्रांस, इटली और पोलैंड में ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।


बीएफआई ने यहां एक विशेष आम सभा की बैठक में सीनियर मुक्केबाजों को यूरोपीय दौरे पर भेजने की संभावनाओं पर विचार किया।

बीएफआई ने एक बयान में कहा, ” बैठक में भाग लेने वाले 74 सदस्यों को प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के लिए मुक्केबाजों 45 दिनों के लिए यूरोपीय दौरे पर भेजने की संभावना पर विचार किया गया है।”

भारत के अधिकतर शीर्ष मुक्केबाज इस समय पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं।


एक सीनियर कोच ने आईएएनएस से कहा, ” हमने प्रशिक्षण के लिए फ्रांस, पोलैंड और इटली के प्रस्ताव बीएफआई को दिए हैं। प्रशिक्षण शिविर फ्रांस और इटली में होने चाहिए और हम पोलैंड में एक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।”

इस बीच, बीएफआई ने अपने अध्यक्ष अजय सिंह और इसकी कार्यकारी परिषद के कार्यकाल को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है क्योंकि कोविड -19 के कारण इस समय नए चुनाव कराने के लिए मुश्किल है। अजय सिंह का कार्यकाल मूल रूप से 25 सितंबर को समाप्त होने वाला था।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)