तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 7 जुलाई (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल एक छोटी सर्जरी के लिए रविवार को यहां के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल को विशेष निगरानी में रखा गया है, क्योंकि वह उच्च स्तर के मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पड़ित हैं।

मंडल की देखरेख कर रहे चिकित्सक ने कहा, “मंडल को एसएसकेएम में शुक्रवार (5 जुलाई) को उच्च स्तर के मधुमेह की स्थिति में भर्ती किया गया। आज उनके फिस्चुला का ऑपरेशन किया गया। हमने पहले दो दिन के लिए उन्हें विशेष निगरानी में रखा है, क्योंकि वह हाई ब्लड शुगर और हाई ब्लड प्रेशर से भी पड़ित हैं।”


उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा। अगर उनकी हालत स्थिर रही तो अगले 48 घंटों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की संभावना है।

मंडल का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ हार्दिक संबंध रहा है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘पुलिस पर बम फेंको’ कहने सहित कई विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं।

राज्य में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीरभूम में मतदान के दिन उन पर कड़ी नजर रखी गई थी, क्योंकि उन्होंने मतदान अधिकारियों को कथित तौर पर धमका कर उनकी पार्टी के हित में काम करने के लिए कहा था।


लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से हालांकि वह जनता की नजर से ओझल रहे। तृणमूल हालांकि कांग्रेस बीरभूम में दो लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रही। लेकिन भाजपा कई विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)