त्रिपुरा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

अगरतला, 12 जनवरी (आईएएनएस)| राज्य सरकार ने पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में क्लॉनिंग डिवाइस की मदद से एटीएमों से बड़ी मात्रा में कैश चुराने वाले एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जो रविवार को पुलिस लॉक-अप में मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुशांत घोष नाम के व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को एटीएमों में चोरी के संबंध में शहर के बाहरी इलाके स्थित लंकामुरा में उसके घर से गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात उसने वेस्ट अगरतला पुलिस थाने में खुदकुशी कर ली।

हालांकि, मृतक के पिता परिमल घोष ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया कि पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने से उनके बेटे की मौत हुई है।


मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ही गृह विभाग के प्रमुख हैं, उन्होंने रविवार को कहा कि पूरे मामले को लेकर उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)