ट्रक का टायर बदल रहे 2 लोगों को एक दूसरे वाहन ने कुचला, मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| राज्य की राजधानी के गोसाइगंज इलाके में सोमवार एक तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को उस समय कुचल दिया, जब वे अपनी ट्रक का टायर बदल रहे थे। हादसे के बाद दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई, जब अफजल (21) और शाहनवाज अपने ट्रक का टायर बदल रहे थे।


गोसाइगंज के उपनिरीक्षक समीर जावेद ने कहा, “फतेहपुर के अफजल और शाहनवाज चालक सोनू के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में माल की आपूर्ति करने रविवार को गोसाइगंज आए हुए थे। सोमवार को तीनों रायबरेली के लिए रवाना हुए, लेकिन शहीद पथ पर उनके ट्रक का टायर फट गया। शाहनवाज ने जैक की मदद से ट्रक को ऊपर उठाया और अफजल ने पहिए को बदलने का काम शुरू किया। तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन उनके ऊपर से गुजर गया।”

समीर जावेद ने कहा कि दोनों के शव वाहन के बंपर में फंस गए और डिवाइडर से टकराने से पहले करीब सात सौ मीटर तक घिसटते रहे।

चालक सोनू सहित कुछ यात्रियों ने उस गाड़ी का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन वे असफल रहे।


पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौत के मद्देनजर एक एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना में शामिल गाड़ी का पता लगाने के लिए उस मार्ग व इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दोनों खून से सने एक पुल पर काफी समय तक तक पड़े रहे, क्योंकि बार-बार कॉल करने के बावजूद पुलिस वहां देर से पहुंची।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)