ट्रम्प ने कतरी अमीर से की तालिबान सौदे पर बात

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 5 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से फोन पर बात की। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए अमेरिका-तालिबान सौदे पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बुधवार को व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में लंबे समय के लिए शांति बनाए रखने और हिंसा को कम करने के लिए तालिबान की जरूरत को कम करने पर दोनों के बीच सहमति बनी।

नेताओं ने तालिबान से अफगान सरकार के साथ अंतर-अफगान वार्ता में बात करने की अपील की। यह वार्ता 10 मार्च को हो सकती है।


व्हाइट हाउस ने कहा कि, ट्रम्प ने कतरी अमीर से द्विपक्षीय विवाद और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

बता दें कि अमेरिका और तालिबान ने 29 फरवरी को ऐतिहासिक सौदा किया, जिसमें अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और संघर्षग्रस्त देश में स्थायी शांति की उम्मीद बढ़ेगी।

हालांकि इस सौदे का हस्ताक्षर समारोह होने के कुछ दिन बाद ही झगड़े शुरू हो गए क्योंकि तालिबान विद्रोहियों ने अफगानिस्तान में हमले कर दिए थे और वहां के अमेरिकी बलों ने बुधवार को रक्षात्मक हवाई हमला कर जबाव दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)