ट्रंप-बाइडन की 15 अक्टूबर को तय बहस हुई रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के बीच 15 अक्टूबर को मियामी में होने वाली दूसरी राष्ट्रपति चुनाव की बहस को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया।

कमिशन ऑन प्रेसीडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि 15 अक्टूबर को कोई बहस नहीं होगी और सीपीडी 22 अक्टूबर को होने वाली अंतिम राष्ट्रपति पद की बहस की तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।”


द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कमिशन ने आगे कहा कि 22 अक्टूबर को होने वाली तीसरी राष्ट्रपति पद की बहस अभी भी टेनेसी के नैशविले में बेलमॉन्ट विश्वविद्यालय में होने वाली है, हालांकि स्वास्थ्य सुरक्षा पर विचार के अधीन है और कोविड -19 दिशानिदेशरें के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रंप अभियान के प्रवक्ता टिम मुटरे ने द हिल को दिए एक बयान में कहा, “मियामी में 15 अक्टूबर की बहस को होने से रोकने के लिए कोई चिकित्सीय कारण नहीं है, क्योंकि राष्ट्रपति स्वस्थ हो गए हैं और बहस के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह भी कोई कारण नहीं है कि सभी तीनों राष्ट्रपतीय बहस नहीं होनी चाहिए, क्योंकि जो बाइडन मूलरूप से सहमत थे।”


उन्होंने आगे कहा, “पक्षपाती आयोग के लिए यह समय है कि वह बाइडेन का बचाव करना और मतदाताओं को राष्ट्रपति पद के लिए दो उम्मीदवारों के विचारों को सुनने से रोकना बंद करे।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)