ट्रंप ब्रिटेन के 3 दिवसीय दौरे पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह नाटो की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

 बीबीसी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतरे। उन्होंने मंगलवार को महारानी द्वारा बकिंघम पैलेस में आयोजित विश्व नेताओं के स्वागत समारोह में भाग लिया।


शिखर सम्मेलन से इतर, ट्रंप जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे।

वह एस्टोनिया, ग्रीस, लाटविया, पोलैंड, रोमानिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्किं ग लंच में भी शामिल होंगे।

यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ट्रंप के बीच वन-टू-वन मंीटिंग होगी या नहीं।


ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब, जो अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मिलने वाले हैं, ने कहा कि इस तरह की द्विपक्षीय बैठकों की व्यवस्था हमेशा लचीली रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)