ट्रंप के चुनाव प्रचार के पूर्व सलाहकार को जेल जाने का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 26 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप के प्रचार अभियान की विदेश नीति के पूर्व सलाहकार जॉर्ज पापाडोपोलस के उनकी 14 दिनों की जेल की सजा में विलंब करने के अनुरोध को खारिज कर दिया।

  इसके साथ ही उन्हें निर्धारित समय पर जेल में रिपोर्ट करने का आदेश दिया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय जॉर्ज ने संघीय न्यायाधीश से बीते 10 दिनों में दो बार उनकी सजा में विलंब का अनुरोध किया लेकिन अमेरिका के जिला न्यायालय के न्यायाधीश रैंडोल्फ मॉस ने रविवार को एक आदेश में कहा कि उन्होंने अपनी सजा पर रोक लगाने में काफी समय लगा दिया है।

मॉस ने कहा, “जॉर्ज ने राहत पाने के लिए अंतिम घड़ी तक का इंतजार किया, वास्तव में उन्होंने रोक अनुरोध का अपना दूसरा प्रस्ताव दाखिल ही नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “जॉर्ज ने केवल दोष लगाने के लिए खुद ही विलंब किया।”


अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जॉर्ज सोमवार को विस्कॉन्सिन के सुधार शिविर में समर्पण करने के लिए तैयार हैं।

पिछले साल अक्टूबर में जॉर्ज को 2016 राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान रूस के अधिकारियों से संपर्क साधने को लेकर संघीय जांचकर्ताओं से झूठ बोलने का दोषी ठहराया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)