ट्रंप के दूसरी बहस से पीछे हटने के बाद टाउन हॉल में शामिल होंगे बाइडन

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट से पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन 15 अक्टूबर को एबीसी न्यूज की ओर से आयोजित डाउन हॉल में भाग लेंगे। दूसरी बहस भी इसी दिन होनी थी।

ट्रंप के फैसले के बाद, बाइडन अब फिलाडेल्फिया में होने वाले प्राइमटाइम इवेंट में भाग लेंगे, जिसे एबीसी न्यूज के मुख्य एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलस द्वारा मॉडरेट किया जाएगा।


आगामी दिनों में समय सहित विस्तृत जानकारी के साथ टाउन हॉल के बारे में विवरण जारी किया जाएगा।

ट्रंप के लिए एबीसी न्यूज द्वारा पिछले महीने इसी तरह के एक कार्यक्रम की मेजबानी की गई थी।

गुरुवार को, कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) ने घोषणा की थी कि ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी बहस वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी।


लेकिन घोषणा के तुरंत बाद, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, “मैं अपना समय एक वर्चुअल बहस पर बर्बाद नहीं करने जा रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “आप एक कंप्यूटर के पीछे बैठते हैं और बहस करते हैं, यह हास्यास्पद है।”

22 अक्टूबर को होने वाली तीसरी और आखिरी बहस के बारे में, ट्रंप की टीम चाहती है कि इसे आगे बढ़ाकर 29 अक्टूबर को निर्धारित कर दिया जाए।

लेकिन बाइडन की डिप्टी कैम्पेन मैनेजर केट बेडिंगफील्ड ने कहा, “हम 22 अक्टूबर को होने वाली अंतिम बहस में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। ”

उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप बहस कर सकते हैं, या वह फिर से मना कर सकते हैं। यह उनकी मर्जी है।”

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)