ट्रंप के राष्ट्रीय आपातकाल के खिलाफ मामला दाखिल करेगा अमेरिकी सदन

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| डेमोक्रेट-नियंत्रित हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज मेक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को चुनौती देगा।

स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने यह कहा।


सीएनएन के मुताबिक, गुरुवार को हाउस बाइपार्टिजन लीगल एडवाइजरी ग्रुप द्वारा पार्टी लाइन के तहत 3-2 के वोट से इस मुकदमे को मंजूरी दे दी गई।

समूह में सदन के तीन शीर्ष डेमोक्रेट नेता और दो शीर्ष रिपब्लिकन नेता शामिल हैं।

पेलोसी ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति की बनावटी आपातकाल की घोषणा और धन के गैरकानूनी हस्तांतरण ने बाइपार्टिजन कांग्रेस के वोट, अमेरिकी जनता की इच्छा और संविधान के परिपत्र की अवहेलना करते हुए हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर दिया है।”


मुकदमा, जो अभी तक दायर नहीं किया गया है उसमें यह तर्क दिया जाएगा कि ट्रंप द्वारा विनियोजित खातों से दक्षिणी सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धनराशि स्थानांतरित करने का निर्णय संविधान के विनियोग खंड का उल्लंघन करता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)